Small Business Idea: नमस्कार दोस्तों अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन कम बजट के कारण अपना कोई बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप मात्र ₹100 से शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको थोड़ा मेहनत अधिक करना पड़ेगा।
भारत हो या अन्य देश सभी देशों में लोग अपना सामान खरीद कर रखने के लिए झोला का इस्तेमाल करते हैं हालांकि से विदेश में पॉलिथीन या पॉलीबैग कहा जाता है भारत में से झोला कहा जाता है। जब आप मार्केट से कुछ सामान खरीदते हैं तो सामान को घर लाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि झोला का इस्तेमाल देश-विदेश कहीं भी खत्नम नहीं होने वाला है इसलिए यह बिजनेस काफी लंबा चलता रहेगा।
आपको बता दे कि झोला भारत के लिए काफी उपयोगी है क्योंकि हम लोग जो झोला बनाने का काम करने जा रहे हैं। वह एक बोरा से बनाया जाएगा जो बोरा सीमेंट का या किसी भी अन्य प्रोडक्ट का होगा जो काफी सेफ है क्योंकि अभी हाल ही में भारत में पॉलिथीन को बैन कर लोगों को प्लास्टिक के जोला इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
कैसे शुरू करें ये बिजनेस
झोले का बिजनेस आप बहुत कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और यह कभी ना खत्म होने वाला बिजनेस है। क्योंकि जब तक लोग चीज खरीदने रहेंगे उन्हें घर लाने के लिए पॉलिथीन या झोला की आवश्यकता होगी ही।
झोला का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे लोगों या ऐसे दुकान की तलाश करनी होगी जहां पर अधिक मात्रा में खाली बोर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। आप उस दुकानदार के पास जाएंगे और उससे मात्र ₹1 प्रति पीस 20 बोरा खरीद कर लेंगे। उसके बाद उन बोरों को झोला के रूप में कटिंग करना होगा। एक बोरा में लगभग दो झोला आसानी से बन सकता है।
अगर आपके पास मशीन है तो आप इसे खुद से ही घर पर तैयार कर सकते हैं यह किसी दूसरे सिलाई मशीन के पास जाकर एक से दो रुपए प्रति झोला सिलने का दे सकते हैं। अगर दूसरे से सिलवाते हैं तो एक झोला आपको और 2.5 का पड़ेगा। जिसे आप मार्केट में ₹10 प्रति होला के रेट से बेच सकते हैं। अगर खुद सेल करते हैं तब अन्यथा दुकानदार को साथ रुपए की प्रति रेट से दे सकते हैं जिस पर आपको मिनिमम सारे ₹5 का बेनिफिट होगा।
मात्र ₹100 से कम में शुरू करें अपना बिजनेस
यहां पर आप अपना बिजनेस मंत्र ₹100 में शुरू कर सकते हैं जैसे कि मैं आपके ऊपर उदाहरण के साथ बिजनेस का आईडिया बताया है। आप ₹100 लेकर के मार्केट में जाते हैं और ₹1 प्रति पीस के दर से 20 बोरा खरीद लेते हैं अब आपके पास बचते हैं ₹80 उस ₹80 से आप 20 बोरा को कटिंग कर 40 झोला बनाते हैं जिसका सिलाई लगभग 80 रुपए लगते हैं।
अब आपकी एक झोला का चार्ज लगभग और है रुपए पड़ता है। मार्केट में यह झूला ₹10 के भाव से बिकता है आप खुद बेचते हैं तो लगभग 7:30 का प्रॉफिट और अगर मार्केट में दुकानदार को देते हैं तो सारे ₹5 का प्रॉफिट होगा।
इस तरह से आप मात्र ₹100 में ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को जितना विस्तार करेंगे आपका प्रॉफिट इतना बढ़ता ही जाएगा। बस आपको ₹1 की तरफ से मार्केट से बोर खरीदना है और उसे झोला सिल कर मार्केट में सेल करना है। आपको यह बिजनेस आइडिया कैसे लगा नीचे हमें कमेंट करके बताइए या वेबसाइट के होम पेज पर जाइए और ऐसे ही बिजनेस आइडिया के लिए हमें टेलीग्राम फॉलो जरूर करें।